गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

Sarkari Yojna - Haryana Sarkar (हरियाणा सरकार की योजनाए )

हरियाणा सरकार की योजनाए


  1. सांसद आदर्श ग्राम योजना अक्टूबर 2014  में, हरियाणा में शुरू की गयी |
  2. स्वच्छ हरियाणा - स्वच्छ भारत अभियान - 11 नवम्बर, 2014
  3. ई-पेंशन योजना - 8 जनवरी 2015
  4. नई खनन नीति का शुभारंभ किया गया - दिसंबर, 2014 
  5. CM Window और मुख्यमंत्री वेब पोर्टल 25 दिसंबर 2014 को शुरू किया गया |
  6. हरसमय पुलिस वेब पोर्टल 1 जनवरी 2015 को शुरू किया गया था |
  7. गर्वित ग्रामीण विकास तरुण योजना और हरियाणा शारीरिक गतिविधियों और खेल नीति - 12 जनवरी 2015 
  8. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, सुकन्या समृद्धि खाता योजना और आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 22 जनवरी 2015 को शुरू की गयी।
  9. ई-दिशा केन्द्रों के माध्यम से संपत्ति पंजीकरण 3 फरवरी 2015 को शुरू हुआ।
  10. सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम ग्राम सचिवालय 12 अप्रैल 2015 को शुरू की गयी थी।
  11. कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस परियोजना 24 अप्रैल 2015 को शुरू की गयी थी |
  12. ई-पंचायत संवाद सेवा 26 अप्रैल 2015 को शुरू की गयी थी |
  13. ई-स्टाम्प, स्टेट निवासी डाटाबेस, ई-दिशा सेवाओं, ऑनलाइन जन्म पंजीकरण प्रणाली और बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली 2 मई 2015 को शुरू किया गया।
  14. राष्ट्रीय योजनाओं को राज्य में 8 मई 2015 शुरू किया गया, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना |
  15. समितियों का ऑनलाइन पंजीकरण - 27  मई 2015
  16. ऑनलाइन सी-फार्म शुरू किया गया -  1 जून, 2015
  17. 21 जून, 2015, हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है|
  18. कायाकल्प और शहरी परिवर्तन (AMRUT) के लिए अटल मिशन का शुभारंभ 25 जून, 2015 किया गया था।
  19. म्हारा गांव जगमग गांव और ऑपरेशन मुस्कान योजनाओं की शुरुआत 1 जुलाई, 2015 की गयी थी |
  20. राष्ट्रीय गोकुल मिशन  16 जुलाई को शुरू किया गया
  21. विधायक आदर्श ग्राम योजना - 6 जुलाई |
  22. ई-पंजीयन, ई-पेमेंट और ई-रिटर्न दाखिल करने और थारी पेंशन थारे पास योजना को 4 अगस्त, 2015 को शुरू किया गया था |
  23. 29 अगस्त, से महिला पुलिस थानों को राज्य के सभी जिलों में स्थापित किया गया था।
  24. सरस्वती विकास बोर्ड 5 सितंबर 2015 को गठित किया गया था |
  25. बदरपुर-मुजेसर मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन 6 सितंबर को किया गया।
  26. 9 अक्टूबर, 2015 को ई-पीडीएस 'और ई-कार्यालय योजनाओं को हरियाणा में शुरू किया गया |
  27. हरियाणा में दीन दयाल जन आवास योजना-  सस्ती हाउसिंग स्कीम -  हरियाणा सरकार ने दीन दयाल जन आवास योजना के कार्यान्वयन जिसके तहत निजी डेवलपर्स राज्य में आने वाले वर्षों में 1 लाख आवासीय इकाइयों का निर्माण करेंगे और सरकार का सपना पंचकुला जैसे शहरों में 1,521 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब पर घरों को आम जनता को प्रदान करना है।
  28. फल एवं सब्जी उत्पादकों के लिए हरियाणा में ऋण योजना-
    हरियाणा सरकार ने फल और सब्जी उत्पादकों के लिए एक ऋण योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। योजना- सब्जी और फल उत्पादकों द्वारा गठित उत्पादन बढ़ाने के लिए समूहों को मदद करने के उद्देश्य से किया जाएगा। भंडारण, प्रसंस्करण और उत्पादन के विपणन में सुधार बेहतर रिटर्न उत्पन्न करने के लिए भी इस योजना का उद्देश्य है।
  29. पशुधन बीमा योजना - हरियाणा में पशु बीमा योजना -
    पशुधन बीमा योजना एक नई बीमा योजना है, जो 29 जुलाई 2016  को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी थी। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने तीन साल के लिए  गाय, भैंस, बैल, ऊंट, भेड़, बकरी और सुअर के लिए बीमा कवर प्रदान करेगी ।

    पशुधन बीमा योजना ओपी धनखड़, राज्य पशुपालन और डेयरी मंत्री द्वारा झज्जर में एक समारोह में शुरू की गयी थी। समारोह के दौरान पशु प्रजनक को भी योजना दस्तावेज प्रदान किए गए  है और उनसे आग्रह किया, की योजना से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे।पशुधन बीमा योजना के तहत विभिन्न प्रीमियम अलग अलग जानवरो के हिसाब से  शुल्क लिया जाएगा। बीमा कवर तीन साल के लिए प्रदान किया जाएगा। पशुधन बीमा योजना के तहत प्रीमियम होगा |
    गाय, भैंस, बैल, ऊंट - रुपये। 100
    भेड़, बकरी, सुअर - रुपये। 25 
  30. एनसीआर टैक्सी योजना 2016 और 13 जिलों में सार्वजनिक परिवहन में सुधार - हरियाणा राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाले 13 जिलों में सार्वजनिक परिवहन में सुधार के लिए एक नए टैक्सी योजना को मंजूरी दे दी है। तेरह जिलों में इस योजना को लागू किया जाएगा गुड़गांव, फरीदाबाद, झज्जर, रोहतक, भिवानी, सोनीपत, पानीपत, करनाल, मेवा, पलवल, रेवाड़ी, जींद और महेंद्रगढ़ हैं। लाइसेंस संचालित करने के लिए इस योजना के तहत रेडियो टैक्सी वर्गों 74 और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के 76 के तहत दी जाएगा ।

    इस योजना के अंतरगत महिलाओ को सुरक्षा प्रदान करना पहली प्राथमिकता है । महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1073 प्रमुखता के अंदर और टैक्सी के बाहर प्रदर्शित किया जाएगा। कोई रंगा हुआ गिलास या पर्दे या फिल्मों टैक्सी पर चिपकाना  क़ानून के सख्त खिलाफ होगा ।
  31. दीन दयाल आवास योजना (DDJAY) हरियाणा में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की - दीन दयाल जन आवास योजना, हरियाणा की राज्य सरकार ने एक किफायती आवास योजना हरियाणा स्वर्ण जयंती दिवस पर 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी है। दीन दयाल जनवरी आवास योजना के तहत राज्य सरकार ने अगले तीन साल में करीब 1 लाख सस्ते घरों को विकसित करना है।
    योजना Gurugram (पूर्व गुड़गांव) में 1 नवंबर 2016 को हरियाणा के स्वर्ण जयंती के जश्न के दौरान शुरू की  गयी थी। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने कम और मध्यम संभावित शहरों में जहां भूमि विकास के लिए उपलब्ध हो सकती है वहां कम लागत उच्च घनत्व वाली कालोनियों का विकास होगा।
  32. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) - हरियाणा सरकार ने गेहूं (गेहूँ), सरसों (सरसों), जई (जौ), और चना (चना) सहित वर्तमान रबी मौसम की फसलों के लिए प्रीमियम राशि को अधिसूचित किया है। PMFBY प्रत्येक फसल के लिए राशि बीमित
     (गेहूँ) - 22,000 प्रति एकड़
     (जौ) - 10,000 प्रति एकड़
     (सरसों) - 11,000 प्रति एकड़
     (चना) - 10,000 प्रति एकड़
  33. फ्री सिलाई की मशीन योजना और फ्री सौर लालटेन योजना - राज्य मुख्या मंत्री ने इसकी घोषणा 18 दिसम्बर 2016 को की |

  34. बेरोजगार युवाओं के लिए हरियाणा में सक्षम युवा योजना- 
    हरियाणा की राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से इसके दायरे में बेरोजगार स्नातकों को शामिल करके अपनी सक्षम युवा योजना का दायरा बढ़ा लिया है, वर्ष 2017 में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर के साथ योजना की प्रगति के बारे में हाल ही में एक चर्चा के दौरान निर्णय लिया |वर्तमान में, केवल स्नातकोत्तर बेरोजगार युवाओं को इस  योजना के तहत शामिल किया गया है। प्रत्येक पंजीकृत बेरोजगार स्नातकोत्तर को 9000 रुपये प्रति माह की राशि प्रदान की जाती है। 100 घंटे उसके द्वारा किए गए कार्य की एवज में बेरोजगारी भत्ता के रूप में 9000 रूपये दिया जाता है।
    सूत्रों के अनुसार, 9545 बेरोजगार युवाओं hreyahs.gov.in पर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वयं को पंजीकृत किया है। सभी पंजीकृत उम्मीदवारों में से 1,356 राज्य में विभिन्न विभागों में काम दिया जा रहा है और अब ग्रेजुएट स्टूडेंट को इनमे जोड़ा जा रहा है |
  35. अन्नपूर्णा अक्षय पात्रा योजना -- अन्नपूर्णा अक्षय पात्रा योजना एक नई योजना है जिसके अनुसार चंडीगढ़ में 10 रुपये में भर पेट भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा,यह योजना हरियाणा और पंजाब सरकार द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गयी योजना है। इस योजना के तहत गरीब लोगों को बाजार की तुलना में कम कीमत पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 
    इस योजना के तहत भोजन के पैकेट चंडीगढ़ में पांच महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थान पर गरीबों को दिए जा रहे है। यह भोजन सिर्फ एक समय उपलब्ध होगा,जिसमे 10 रूपये में  6 चपाती, सब्जी और अचार भी शामिल है। 
  36. ग्रामीण विकास के लिए तरुण (GRAVIT) योजना - इसकी शुरुआत रोहतक से की गयी है मुख्यमंत्री द्वारा, "शिक्षित से सक्षम की और"
  37. egrashry.nic.in -
  38.  ई-स्टैंपिंग के माध्यम से हरियाणा में ऑनलाइन स्टाम्प पत्र बनाएं- हरियाणा सरकार ने ई-मुद्रांकन egrashry.nic.in प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शिता और दक्षता में लाने के लिए 1 मार्च 2017 से अनिवार्य करने का फैसला किया गया है। ई-स्टैंपिंग पहले चरण में 01 मई 2016 से प्रभावी गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, और पंचकूला सहित चार जिलों में अनिवार्य कर दिया गया था। लेकिन, अब सरकार ने पुरे राज्य में इसे चलाने का फैसला किया है, ई-मुद्रांकन 1 मार्च 2017 से राज्य के सभी जिलों में अनिवार्य।
39. मंगल नगर विकास योजना - इस योजना के अनुसार शहरी क्षेत्रो में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलोपमेन्ट के लिए 1000 करोड़ रुपएस खर्चे जाएंगे,  मंगल सेन (1927-1990) हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री थे,1977 से 1979 तक । वे रोहतक से हरियाणा विधान सभा के लिए सात बार चुने गए थे । उन्होंने जनसंघ के पहले भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था |

40. दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना - इस योजना के अनुसार हरियाणा के 3000 से 10,000 तक की आबादी वाले 1500  गांवों के विकास के लिए 1200 करोड़ रूपये खर्चे जाएंगे |

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017

HSSC based model test paper in hindi 20.02.2017



















































शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

HSSC Based Model test paper - 18/02/2017

1. किन्हें चौथा यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया है ?





2. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायलय की स्थापना कब हुई ?





3. हरियाणा का पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना किस जिले में बनाया गया है ?





4. दृष्टिबाधित भारतीय क्रिकेट टीम के कॅप्टन कौन है ?





5. हरियाणा में कुल कितने खंड है ?





6. हरियाणा अंतेर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव किस जिले में आयोजित किया जा रहा है ?





7. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कहा शुरू हुआ ?





8. वह कौन सा प्रदेश है जिसके सभी पर्यटन स्थल के नाम पक्षियों के नाम पर रखे गए है ?





9. हरियाणा का सर्वोच खेल पुरस्कार कौन सा है ?





10. इस साल हरियाणा प्रवासी दिवस के दिन सोनू निगम को कौन सा सम्मान दिया गया है ?





बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

HSSC Model Test Paper - 15.2.17

1. 2017 -18 बजट के अनुसार 5 लाख से 10 लाख तक के लिए नई टैक्स दर क्या है ?





2. किस राज्य की विधानसभा ने 'भैंसों की दौड़' के पारंपिक खेल "कम्बाला" के आयोजन को मंजूरी देदी है ?





3. "रउफ" नृत्य का सम्बन्ध किस राज्य से है ?





4. किस राज्य की सरकार 'अधिरापल्ली पनबिजली' योजना लागु करेगी ?





5. 5 वी राष्ट्रीय दृष्टिहीन और बाधिर जुडो प्रतियोग्यता 2017 किस शहर में आयोजित की गयी ?





6. सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी से हरियाणा सरकार पंचायत के लिए कोण से योजना शिरू करने जा रही है ?





7. राष्ट्रीय विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी संसथान कहा स्तिथ है ?





8. "ए बिलियन ड्रीम्स" फिल्म किस प्लेयर पर आधारित है ?





9. भारत का पहला तैरता प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन किस झील पर किया गया है ?





10. राईट तो सर्विस कमिशन का कमिश्नर कौन बने है हरियाणा में ?





सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

Model test paper - 13.02.2017

1. टाटा मोटर्स ने न्य ब्रांड लांच किया है , इसे क्या नाम दिया गया है ?





2. पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट के किस मौजूदा जज को पेश होने को कहा है ?





3. ग्रामीण क्षेत्र विकास हेतु "समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना" प्रारंभ करने वाला राज्य ?





4. इनफ़ोसिस के सीईओ कौन है?





5. हरियाणा भारत के कौन से राज्य के रूप में विकसित हुआ ?





6. हरियाणा राज्य का गठन संविधान के किस संशोदन के तहत हुआ ?





7. 9 फरवरी 2017 को "प्रधानमंत्री ग्रामीण डिज़िटल साक्षरता अभियान " प्रारंभ करने वाला केन्द्रीय मंत्रालय कौन सा है ?





8. अम्बेसेडर कार का ब्रांड 80 करोड़ में किस कंपनी ने खरीदा है ?





9. 2017 -18 के बजट में इन में से किस राज्य में ऐइम्स (AIIMS) खोलने की घोषणा की गयी है ?





10. 2017-18 के बजट का थीम क्या था ?





गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017

Model test paper - 10.02.2017

1. भारत मूल से तिसरी महिला कौन है जो अंतरिक्ष में जाएगी ?





2. मोरनी में विश्व का पहला "हर्बल फारेस्ट" कितनी एकड़ जमीन पर विकसित होगा ?





3. असम में विधान सभा से भाषण को फेसबुक पर लाइव करने पर किस विधायक को तीन दिन के लिए सस्पेंड किया गया है ?





4. भारतीय योग संघ के अध्यक्ष किसे चुना गया है ?





5. फुटबाल की अंतेर्राष्ट्रीए संस्था फीफा के वर्तमान रैंकिंग में भारत की रैंकिंग क्या है ?





6. जेम्स गोसलिंग इन में से कौन सी लैंग्वेज के निर्माता है ?





7. 1975 में प्रधानमंत्री इंद्रा गाँधी के आह्वान पर किस राष्टपति ने आपातकालीन की घोषणा की थी ?





8. मणिपुर में विधान सभा की कितनी सीट्स के लिए इलेक्शन होने है ?





9. अखिल भारतीय नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा में कहा किया जा रहा है ?





10. Keoladeo National Park, किस राज्य में स्तिथ है ?