Q 1. उड़ान - स्कीम में UDAN का अर्थ है ?
Ans. उड़े देश का आम नागरिक |
Q 2. सुदीरमन कप का समबन्ध किस खेल से है ?
Ans. बैडमिंटन
Q 3 . ICC इंडियन क्रिकेट कौंसिल के सीईओ कौन है ?
Ans. डेव रिचर्डसन
Q 4. मणिपुर के मुख्यमंत्री कौन है ?
Ans. N. बिरेन सिंह
Q 5. स्वर्ण जयंती आजीवन साहित्य साधना सम्मान हरियाणा के किस कवी को दिया गया है ?
Ans. हिसार के राज्य कवि उद्ये भानु हंस को |
Q 6. पाकूल दुल परियोजना किस नदी पर है ?
Ans. चिनाव नदी पर |
Q 7. अंडर 17 फुटबॉल विश्व कप इस वर्ष अक्टूबर में किसदेश में होने जा रहा है ?
Ans. भारत
Q 8. स्पेशल ओलिंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स किस देश में सम्पन हुई है ?
Ans. ऑस्ट्रिया
Q 9. पिंजोर में जटायु कन्सेर्वटिव ब्रीडिंग सेण्टर कब खोला गया ?
Ans. 2001 में, गिद्धों का लुप्त होने का कारण एक मेडिसिन है जिसका नाम है - दीयक्लोफिनिक
Q 10. गोरक्षक कानून हरियाणा में कब पास किया गया ?
Ans. मार्च 2015 में
Q 11. बॉर्डर और गवास्कर टेस्ट सीरीज भारत और किस देश के बिच खेली जाती है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q 12. स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला की स्थापना कब हुई ?
Ans. 1917 में
Q 13. PM मोदी ने देश कौनसी सबसे लम्बी सुरंग का शुभारम्भ किया है ?
Ans. चेनानी नाशरी सुरंग
Q 14. उत्तरप्रदेश में कौन विधान सभा अधयक्ष बना है ?
Ans. हरद्य नारायण दीक्षित
Q 15. देश का सबसे युवा विधान सभा अध्यक्ष कौन है ?
Ans. प्रमोद सावंत (गोवा )
Q 16. 64th नेशनल फिल्म अवार्ड -
Ans. बेस्ट अभिनेता - अक्षय कुमार
बेस्ट अभिनेत्री - सुरभि
बेस्ट हिंदी फिल्म - नीरजा
बेस्ट फीचर फिल्म - कास्व
बेस्ट सह अभिनेत्री - जयरा वसीम
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म - धनक
Q 17. मद्रास हाई कोर्ट की जज कौन है ?
Ans. इंद्रा बनर्जी
Q 18. UN का सबसे युवा शांति दूत कौन है ?
Ans. मलाला यूसफ़
Q 19. वर्ल्ड की फर्स्ट डिजिटल currency बिटकॉइन कब स्टार्ट हुई ?
Ans. 2009 में
Q 20. टेस्ट मैच में 10000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तान खिलाडी कौन है ?
Ans. यूनुस खान
Q 21. मिस टीन यूनिवर्स 2017 का टाइटल किसे पहनाया गया है ?
Ans. सृष्टि कौर
Q 22. ओलिंपिक चैनल और शिक्षा आयोग का सदस्य कौन बना है ?
Ans. नीता अम्बानी
Q 23. किसे भारत की फास्टेस्ट मूविंग सिटी का अवार्ड मिला है ?
Ans. फरीदाबाद
Q 24. यदि दो स्थानों के समय में अंतर् एक घंटा हो , तो उनके मेरिडियन्स में कितना डिफ्रेंस होगा ?
Ans. 15 डिग्री
Q 25. इंटरनेशनल कोर्ट के जज का कार्यकाल कितने समय का होता है ?
Ans. 9 साल
Q 26. गुजरात की कौन सी सिटी में हाईएस्ट पापुलेशन है ?
Ans. अहमदाबाद
Q 27. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए कितने सदस्य नियुक्त किये जाते है ?
Ans. 12
Q 28. आदि बद्री का समबन्ध किस पवित्र नदी से है ?
Ans. सरस्वती
Q 29. 'कोहिनूर' पत्र के संपादक कौन से सवतंत्रता सेनानी थे ?
Ans. बालमुकुंद गुप्त
Q 30. अकबर के समय रेवाड़ी का शासक कौन था ?
Ans. हेमचन्द्र
Q 31. हरियाणा सरकार में मंत्री नरबीर सिंह किस चुनाव क्षेत्र से सम्बंधित है ?
Ans. बादशाहपुर
Q 32. बीर बारा बन wild life animal sanctuary किस डिस्ट्रिक्ट में है ?
Ans. जींद
Q 33. बांदीपुर नेशनल पार्क आपको खा देखने को मिलेगा ?
Ans. कर्नाटक
Q 34. संसद के संयुक्त सत्र (joint session ) की अध्यक्षता कौन करता है ?
Ans. लोकसभा speaker
Q 35. किस वर्ष तक सिंह भारत का नेशनल animal रहा ?
Ans. 1972
Q 36. पहला ईमेल कब भेजा गया था ?
Ans. 1971
Q 37. CRM का अर्थ है ?
Ans. customer relationship management
Q 38. किस वर्ष ईमेल अड्रेस में उपयोग के लिए @ का चयन किया गया ?
Ans. 1972
Q 39. भारत में फर्स्ट जर्नल इलेक्शन कब हुए ?
Ans. 1951-52
Q 40. भारत का प्रधान मंत्री बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए ?
Ans. 25 years
Q 41. भू मध्य रेखा (equator) के समानांतर काल्पनिक रेखा ( इमेजिनरी लाइन ) क्या कहलाती है ?
Ans. latitudes (अक्षांश रेखा )
Q 42. "The kingdom of God is within you" बुक किसने लिखी ?
Ans. लियो टॉलस्टॉय
Q 43. last मुग़ल बादशाह कौन था और उसकी मृत्यु कब हुई ?
Ans. बहादुर शाह ज़फ़र , मृत्यु 1862 में
Q 44. Second Asian youth athletics Championship kha hui hai ?
Ans. Bangkok.
Q 45. सविधान सभा के Vise President कौन थे ?
Ans. हरेंद्र कुमार मुकर्जी
Q 46. दिल्ली को संघ प्रदेश (union territories) कब बनाया गया ?
Ans. 1 feb 1992
Q 47. सबसे ज्यादा चाइल्ड सेक्स ratio किस प्रदेश की है ?
Ans.मिज़ोरम (971 /1000) - 2011 की जनगड़ना के अनुसार
Q 48. सबसे कम चाइल्ड सेक्स ratio किस प्रदेश की है ?
Ans. हरियाणा (830 /1000) - 2011 की जनगड़ना के अनुसार
Q 49. घाना बर्ड सैंक्चुअरी किस राज्य में है ?
Ans. राजस्थान
Q 50. वाल्वडॉर नेशनल पार्क कहा है ?
Ans.गुजरात
Q 51. रंगानथिट्टू बर्ड सैंक्चुअरी किस स्टेट में है ?
Ans. कर्नाटका
Q 52. नागरहोल नेशनल पार्क है ?
Ans. कर्नाटक
Q 53. इस समय भारत में कोनसी पंचवर्षीय योजना चल रही है ?
Ans. 12th (2012 to 2017)
Q 54. 89th ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट पिक्चर का अवार्ड किसे मिला ?
Ans. मूनलाइट
बेस्ट फॉरेन मूवीज का अवार्ड ? - The sales man
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड ? - महेर्शेल अली (मूनलाइट)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें