Current Affair question for Haryana constable Interview and Chandigarh police exam
1. JBT की फुल फॉर्म ?
Ans. जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर
2. HUDA की फुल फॉर्म ?
Ans. हरियाणा अर्बन डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी
3. HUDA की स्थापना हुई ?
Ans. 1977 में
4. HUDA का नाम बदल कर क्या रखा जा रहा है ?
Ans. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण
* PUDA - Punjab Urban Planning and Development Authority.
Established - 1 July 1995
5. FSL फुल फॉर्म ?
Ans. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी
6. 20th आल इंडिया महावीर अवार्ड "कम्युनिटी एंड सोशल सर्विसेज" किसे दिया गया है ?
Ans. हरियाणा की 'अर्पणा रिसर्च एंड ट्रस्ट ' को दिया गया है
7. हरियाणा सरकार ने किन दो ऐतिहासिक स्मारक को संरक्षित स्मारक का दर्ज़ा दिया है ?
Ans. शेख मूसा का दरगाह
झूलती मीनार (नूह)
8. कर्नाटक के गवर्नर कौन है ?
Ans. वजू भाई वाला
9. वर्ल्ड पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 5 जून को theme - 'connecting people to nature ' होस्ट कंट्री - कनाडा , स्थापना 1974 में |
हरियाणा में यह - फरीदाबाद में मनाया जायेगा |
10. FIPB Full Form ?
Ans. Foreign Investment Promotion Board
11. जेम्स बांड फिल्म का नायक कौन था जिनकी हाल ही में मृत्यु हुई है ?
Ans. रॉजर मूरे
12. किस नदी पर देश का (9.15 किमी) लंबा पुल का हाल ही में उद्घाटन हुआ था?
Ans. ब्रहृमपुत्र नदी पर
13. who won 2017 IPL Final ?
Ans. The Mumbai Indians.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें