जीवन कितना अनमोल है, यह जानने के लिए कभी-कभी इसे जोखिम में डालना पड़ता है |
बुधवार, 14 जून 2017
Indian politician Pandit Deendayal Upadhyaya (BJP) in Hindi language.
पंडित दीन दयाल उपाधय का जन्म 25 सितम्बर 1916 में चंदरभान गांव मेरठ जिले में हुआ, इनके पिता का नाम भगवती प्रसाद और वह एक ज्योतिष थे और उनकी माँ रामप्यारी एक घरेलू महिला थी उपाधय जी के माता पिता का देहांत उनके बालयकाल में हो गया था और वह राजस्थान में अपने नाना के पास आगये परन्तु कुछ समय बाद नाना जी की भी मृत्यु हो गयी, अब उनकी जिम्मेदारी पंडित जी के मामाजी पर आगयी और अब उन्होंने अपनी मैट्रिक की शिक्षा राजस्थान के (सीकर) में की और प्रथम स्थान प्राप्त किया और सीकर के राजा महाराजा कल्याण सिंह ने उन्हें 10 Rupees मासिक स्कोलरशिप और बुक्स के लिए 250 Rs दिए |
पंडित जी ने अपनी इंटरमीडिएट पिलानी के बिरला कॉलेज से की और B .A सनातन धर्म कॉलेज(कानपुर) से की इसके बाद आगरा के St Johan कॉलेज से M .A इंग्लिश में में प्रवेश लिया |
अपनी स्नातक करते समय उन्होंने RSS को ज्वाइन किया और वहा RSS के फाउंडर 'केशव बलिराम हेडगेवर' से हुई, जहा वे फुल टाइम प्रचारक बन गए आरएसएस के |
पंडित जी द्वारा प्रकाशित पत्रिका -
राष्ट्र धर्म
स्वदेश
पांचजन्य
1951 में 'शयामा प्रसाद मुखर' जी ने भारतीय जन संघ पार्टी की स्थापना की और दीन दयाल जी को आल इंडिया जर्नल सेक्रेटरी बनाया,1953 में मुखर्जी की मृत्यु के बाद पार्टी का सारा दारोम दार पंडित जी पर था और उन्होंने ने इससे भखूबी निभाया, परन्तु 11 फरवरी 1968 में मुग़ल सराये के पास किसी ने उनकी हत्या कर दी और एक महान नेता हमारे बिच न रहा |
Yojna
Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya योजना - 2015
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti योजना - 2015
Deen Dayal Antyoday Upchar योजना - 2004 मध्य प्रदेश |
Antyodaya Anna योजना - 2000 - पहली बार राजस्थान में |
Deen Dayal Antyodaya योजना - अजीविका योजना से बदली गयी है - सभी युथ को स्किल ट्रेनिंग देना है इसका मकसत |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें